2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के 6.5 प्रतिशत बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। ये अनुमान संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास (UNCTAD) की तरफ से लगाया जा रहा है। UNCTAD ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2023 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा है और इसके 2024 में 6.5 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। ये दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।
पिछले हफ्ते पेश ‘2024 फाइनेंसिंग फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट: फाइनैंसिंग फॉर डेवलपमेंट एट ए क्रॉसरोड’ में कहा गया था कि दक्षिण एशिया, खासकर भारत में निवेश मजबूत बना हुआ है। इसमें प्रत्यक्ष रूप से बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बढ़ती रुचि से भारत को फायदा मिल रहा है।