Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगातार ड्रग्स फैक्ट्रियों के खुलासे हो रहे हैं। जिससे अब यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शहर ड्रग्स के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। राज्य की पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अनेक अभियान चलाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत एक बार फिर गुरुवार को पुलिस और स्वाट के साझा ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिया है। वहीं इससे संबंधित 4 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपए आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां से ड्रग्स की विदेश में सप्लाई होती थी। प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थ पर प्रहार अभियान के तहत लगातार एक ही जोन में यह तीसरी कार्रवाई है।
इस कार्रवाई को स्वाट, दादरी और ईकोटेक एक थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया गया है। पहले भी इसी क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। एक में 140 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी। वहीं दूसरे मामले में करीब 36 किलो ड्रग्स बरामद की गई थी। यह लोग नाइजीरिया के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर नोएडा आदि में होने वाली रेव पार्टियों में भी ड्रग्स सप्लाई करते हैं।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा,- प्रेम में असफल होने से आत्महत्या करने पर महिला को नहीं ठहरा सकते दोषी