देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि UPSC 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप कर देश के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। वर्तमान में आदित्य श्रीवास्तव पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस हैं।
पहले IPS बने, फिर IAS परीक्षा में किया टॉप
आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं, जबकि छोटी बहन नई दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य श्रीवास्तव की शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से हुई। फिर 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने IIT कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद पहले IPS और अब IAS की परीक्षा पास कर पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया। आदित्य ने पिछले साल IPS परीक्षा क्लिअर की थी।
दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे स्थान पर रहीं दोनुरु अनन्या रेड्डी
UPSC 2023 के परीक्षा परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर ओडिशा के अनिमेष प्रधान हैं, जबकि तीसरे स्थान पर तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं। बता दें कि आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल चयन किया गया है।
ऐसे हुई UPSC की शुरुआत
भारत सरकार अधिनियम 1919 और 1924 में ली आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के तहत अक्टूबर 1926 में संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना हुई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली के धौलपुर हाउस में है। शुरुआत में अध्यक्ष समेत कुल चार सदस्य होते थे। इसके बाद भारत सरकार अधिनियम 1935 के लागू होने पर आयोग को संघीय लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाने लगा। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद से संघीय लोक सेवा आयोग को ‘संघ लोक सेवा आयोग’ के रूप में जाना जाने लगा।
वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती होती है।