लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है। माना जा रहा है कि जयंत के NDA में शामिल होने से सपा को पश्चिम यूपी में बड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि अखिलेश यादव जयंत चौधरी पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आते। हालांकि, जयंत चौधरी सीधे तौर पर अखिलेश यादव पर हमला नहीं बोलते, मगर जब अखिलेश की ओर से प्रहार किया जाता है तो वहा उसकी प्रतिक्रिया सार्वजनिक रूप से देते हैं।
इसी कड़ी में बीते शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से जयंत चौधरी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे साथ रुपया बन गए थे, वह भाजपा घोड़े की ढाई चाल से किधर गिरेंगे, कोई नहीं जानता?’ अखिलेश ने आगे कहा कि बड़े-बड़े विधायक जो जीतकर गए, उन्हें भी लालच देकर बीजेपी ने अपनी तरफ खींच लिया। पता नहीं कौन सा पैकेज मिला है, विधायकों को और राजनीतिक दलों को, हम यह नहीं समझ पा रहे हैं?
वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान के बाद जयंत चौधरी ने उन पर निशाना साधा है। जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह हमें दबाना चाह रहे थे। हमारी राजनीति उनकी राजनीति से मेल नहीं खाती, इसलिए हम उनसे अलग हो गए।
हालांकि, जयंत चौधरी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र की यह परंपरा रही है कि सदन के अंदर हम लोग एक-दूसरे से सवाल करते हैं और एक दूसरे का विरोध भी करते हैं। लेकिन, सदन की कार्यवाही के बाहर हमारी मानवता जिंदा रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में पहले की तरह ही व्यक्तिगत संबंध रहेंगे। सब लोग अपने तरीके से राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- वो हमें गणित न समझाएं…..!
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के चवन्नी वाले बयान को लेकर हमला बोला था। जिसकी प्रतिक्रिया देते हुए जयंत ने कहा था कि मैं पलटा नहीं हूं बल्कि पटखनी देकर आया हूं।