शनिवार की देर रात ईरान ने इजरायल पर हमला किया। इस दौरान इजरायल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल अटैक हुए। वहीं, इजरायल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका है।
ईरान ने हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है। बता दें कि ईरान ने इजरायल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया है। दरअसल, 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयर स्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजरायल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
इजरायली राजदूत ने कहा- ‘भारतीय नागरिकों की रक्षा की जाएगी’
हमले के बाद इजरायल ने कहा कि ईरान, इराक और यमन से 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला हुआ। उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया है। वहीं, ईरान के हमले पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक इजरायलियों से अलग नहीं है। इजरायल सब की सुरक्षा करेगा।
एअर इंडिया की फ्लाइट्स अगली सूचना तक रद्द
उधर,,एअर इंडिया ने इजरायल जाने वालीं अपनी फ्लाइट्स को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है। एअर इंडिया की फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली से तेल अवीव जाती है। इसके अलावा एअर इंडिया ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।