दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहम्मद जावेद के निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने 7 जिंदा बम बरामद किए हैं। बम बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में लोग डरे और सहमे हुए हैं। कहा जा रहा है इन बमों के जरिए इलाके में दहशत मचाने की प्लानिंग थी। पुलिस ने बमों को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है कि आखिर मोहम्मद जावेद ने इन बमों को अपने मकान में किस मकसद से छिपाकर रखा था।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी गांव में 29 फरवरी की रात्रि को निर्माणाधीन मकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाका की गूंज इतनी जोरदार थी कि लोग सहम गए। जिसके बाद लोगों ने डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को एक बोरे में रखे 7 जिंदा बम मिले। पुलिस ने इन बमों को डिफ्यूज कर कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह मकान मोहम्मद जावेद का है।
कई थानों की फोर्स पहुंची घटना स्थल
7 जिंदा बम मिलने की सूचना मिलते ही दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष लहेरियासराय, थानाध्यक्ष बहादुरपुर, गश्ती दल पदाधिकारी सहित कई पुलिस विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। जिसके बाद बम स्क्वॉयड को बुलाया गया। बम स्क्वॉयड ने सभी बमों को डिफ्यूज कर जांच के लिए भेज दिया है।
मामले पर जानकारी देते हुए दरभंगा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया “29 फरवरी की रात करीब 10 बजे डॉयल 112 की टीम को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी गांव में बम विस्फोट की सूचना मिली थी। घटना के सत्यापन के लिए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स टेक्निकल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को एक निर्माणधीन मकान में 7 जिंदा बम मिले। साथ ही एक विस्फोट हुए बम के अवशेष बरामद हुए। विस्फोट से किसी भी प्रकार की जन व धन हानि नहीं हुई है। कांड दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”