Lucknow News- मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर, मिर्जापुर, बांदा, बस्ती, अमरोहा
और फिरोजाबाद की महायोजनाओं का अवलोकन किया। साथ ही विकास के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास प्राधिकरणों का उद्देश्य सुनियोजित, संतुलित और तीव्र विकास को दिशा देना है। फोकस आम आदमी की सुविधा
पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशनी
होंगी।
यह भी पढ़ें- Kanpur: तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड जारी, अबतक 60 करोड़ की गाड़ियां और साढ़े 4 करोड़ कैश बरामद
स्थानीय शिल्पकला और परंपरागत
उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लस्टर विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि
महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना चौराहों के स्थान पर पार्कों में करना उचित होगा।
उन्होंने कहा कि नगरों में यातायात प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसके लिए ठोस
प्रयास करने की आवश्यकता है। टैक्सी-ऑटो स्टैंड और स्ट्रीट वेंडर ज़ोन तय होने चाहिए।
महायोजना में इसके लिए स्पष्ट भूमि चिन्हित होनी चाहिए। मल्टीलेवल पार्किंग के लिए
उपयुक्त स्थान निर्धारित करें।
बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि
सहारनपुर जिला देवभूमि का प्रवेश द्वार है। विगत 6-7 वर्षों
में यहां न केवल व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आई है, बल्कि बेहतर होती कनेक्टिविटी और नगरीय सुविधाओं के कारण लोग
यहां स्थायी निवास भी बना रहे हैं। सहारनपुर की महायोजना में औद्योगिक-व्यावसायिक और
आवासीय गतिविधियों के विकास के लिए सुनियोजित प्रावधान रखे जाएं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर
में वुड कार्विंग क्लस्टर के लिए स्थान चिन्हित करें। वर्तमान में जहां काष्ठ शिल्प
का हब है, उससे यह स्थान बहुत दूर न हो। लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब के लिए भी स्थान
चिन्हित किए जाए। आमजन के लिए प्राधिकरण द्वारा नई आवासीय परियोजना की कार्य योजना तैयार
की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिर्जापुर
में मां विंध्यवासिनी के पावन धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां
नवस्थापित मेडिकल कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय को भी महायोजना में शामिल करें। सीएम
ने कहा कि बस्ती, अमरोहा और बांदा
में हो रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा की।