इजरायल में लेबनान की ओर से किए गए मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक की मौत के बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इजरायल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे सीमावर्ती इलाकों से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएं। एडवाइजरी में भारतीयों से सीमावर्ती इलाकों से सुरक्षित स्थान पर जाने का अनुरोध किया गया है।
वहीं,,भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने हमले में भारतीय की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि उन्होंने मिसाइल हमले में मारे गए केरल के व्यक्ति के भाई से बातचीत की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैंने उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त किया कि इजरायल हर चीज के लिए उनके साथ रहेगा।
सोमवार को लेबनान के हमले में हुई थी एक भारतीय की मौत
दरअसल,,इजरायल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक बाग में लेबनान के हिजबुल्ला आतंकियों की ओर से दागी गई टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को केरल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,, जबकि दो लोग घायल हो गए थे।
हमास के समर्थन में हमले कर रहा हिजबुल्ला
दरअसल लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकी,, गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से हर रोज उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है।
7 अक्टूबर से जारी है इजरायल और हमास के बीच युद्ध
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच बीते साल 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। सोमवार को लेबनान की ओर से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल इजरायल के उत्तरी सीमावर्ती इलाके मार्गलियॉट के पास एक बाग में गिरी थी। इसकी चपेट में आने से केरल के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए थे। यह मामला सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।