Firozabad News- फिरोजाबाद पुलिस टीम
ने मंगलवार की रात्रि में घरों में घुसकर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 4 शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
यह बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले दिन में इलाके की रेकी करते थे और रात
में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने जीशान, आसिफ अली, आरिफ उर्फ छोटे और
नगीन को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के
फिरोजाबाद जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए
शिकोहाबाद थाना पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। उसी
दौरान भूडा नहर पुल पटरी रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने
की नीयत से दो फायर किए। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए बदमाशों को घेरकर 4 अभियुक्तों को पकड लिया गया।
अन्य दो बदमाश अंधेरे
का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम जीशान, आसिफ अली,
आरिफ उर्फ छोटे और नगीन को बताया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल़ भी
बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ
के दौरान चारों अभियुक्तों ने बताया कि इन लोगों ने 18 फरवरी की रात्रि में गढैया मोहल्ला में बन्द मकान से सोना व
चांदी की चोरी की थी। इन लोगों ने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर भी पूर्व में चोरी
कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि यह
बदमाश बन्द घरों में चोरी करते हैं। दिन में बंद मकानों की रेकी करते हैं और रात में
चोरी की घटना को अंजाम देते थे।