प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा की 53 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने यहां के एक हजार युवाओं को जॉब लेटर भी बांटे।
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम जाने से पहले पीएम मोदी ने एक जगह रुक कर पहाड़ी पर बसे शंकराचार्य मंदिर को देखकर शीश झुकाया। बता दें कि शंकराचार्य मंदिर,, श्रीनगर में जबरवान रेंज पर एक पहाड़ी पर स्थित है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: VHP की ओर से संगोष्ठी का आयोजन, चंपत राय बोले- ‘श्रीराम का चिंतन और व्यवहार ही रामराज्य का आधार’
पीएम मोदी का संबोधन
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धरती के स्वर्ग में आने का अहसास शब्दों से परे है। उन्होंने कहा कि ये वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका सबको दशकों से इंतजार था। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है।
370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर को गुमराह किया गया
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 370 हटने के बाद ये खुलकर सांस ले रहा है। विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर को गुमराह किया। इससे फायदा किसको था, यहां की जनता सब जान चुकी है। अब यहां 370 नहीं है, इसलिए यहां के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, नए अवसर दिए जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र नहीं, भारत का ऊंचा उठा मस्तक है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं बल्कि ये भारत का ऊंचा उठा मस्तक है। जो सम्मान और विकास का प्रतीक है। विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब देश के कानून जम्मू-कश्मीर राज्य में लागू नहीं होते थे, लेकिन आज कश्मीर से ही पूरे देश की विभिन्न योजनाएं लागू हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 40 ऐसे स्थानों की पहचान की है, जिन्हें अगले दो वर्ष में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आप अपने गैर भारतीय मित्रों को भारत भ्रमण के लिए जरूर प्रेरित करें। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली कश्मीर यात्रा है।