Deoria News- मुख्यमंत्री योगी
आदित्यानाथ 10 मार्च को देवरिया जिले में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान सीएम
योगी आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरित करेंगे। कृषि मंत्री सूर्य
प्रताप शाही ने कहा कि 23954 लोगों को आवास उपलब्ध
कराना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा कार्यक्रम में ज्यादा
से ज्यादा लोगों को लेकर आना हम सभी की जिम्मेदारी है।
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के तहत एक छात्र को फांसी की सजा, दूसरे नाबालिग छात्र को आजीवन कारावास
देवरिया स्थित भारतीय जनता पार्टी
कार्यालय में आगामी 10 मार्च को प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री
सूर्य प्रताप शाही ने जिला पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस समय देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर है। इतनी
बड़ी संख्या में मोदी और योगी ने लोगों को आवास देने का कार्य किया है और उन्हीं लाभार्थियों
को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया में आ रहे हैं। उन्होंने
कहा कि हमारे जनपद की आस–पास की सीटों के लिए
प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, कुछ ही दिनों में
देवरिया लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 23954 लोगों को आवास उपलब्ध कराना अपने आप में एक रिकार्ड
है। इन सभी लाभार्थियों को जनसभा में लाना ये भी एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि आप
सभी लोग इस कार्य में अच्छे से जुट जाइए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से हर मंडल
स्तर पर कम से कम 300 लोगों को जनसभा
स्थल तक अवश्य लेकर आएं।
सलेमपुर के सांसद
रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार
की जन-कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं। इन योजनाओं से लोगों को लाभ भी प्राप्त
हुआ है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया की माटी से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम
के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रमोद
शाही ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, अलका सिंह, बंधु उपेंद्र सिंह, विजय कुमार दुबे, महेंद्र यादव,
छठू यादव, प्रदीप मदेशिया, सरिता पासवान उपस्थित रही।