इजरायल और हमास युद्ध के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिले। इस दौरान नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बारे में ताजा जानकारियां दी। दोनों के बीच इस बैठक में हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों को छुड़ाने और मानवीय सहायता प्रदान करने को लेकर भी बातचीत की गई। ये बैठक येरुशलम स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पर हुई।
अजीत डोभाल से इस मुलाकात की जानकारी इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार और इजरायल के भारतीय राजदूत भी शामिल हुए।
किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को गाजा पट्टी के ताजा घटनाक्रम के बारे में बताया। दोनों पक्षों ने बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता के प्रयासों पर भी वार्ता की।
7 अक्टूबर से जारी है युद्ध
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज, सैन्य अड्डे और सीमाई शहरों पर हमला कर दिया था। इन लड़ाकों ने यहां से करीब 240 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाया था। बंधक बनाने के बाद वे इन लोगों को गाजा ले गए थे। इस दौरान हमास द्वारा इजरायल पर 5000 रॉकेट भी दागे गए थे।
7 अक्टूबर को हमास के हवाई और जमीनी हमलों में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की जान चली गई थी। अचानक किए गए हमले में इजरायली नागरिकों को संभलने का वक्त तक नहीं मिला था। गोलीबारी में हमास ने कई इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। हमास के लड़ाकों ने करीब 240 इजरायली नागरिकों और विदेशियों को बंधक बनाया था। इसके बाद वे इन लोगों को गाजा ले गए थे। फिलहाल तब से ये युद्ध अबतक जारी है। इस युद्ध में करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।