Chitrakoot
News– चित्रकूट में फायर स्टेशन के
पास पुलिस और अंतर्जनपदीय लूटपाट करने वाले गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने गिरोह के सरगना
सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश महताब अहमद और मोहम्मद शाहिद को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक बदमाशों का गिरोह रात के समय ट्रक चालकों को
अपना शिकार बनाते थे।
यह भी पढ़ें- CM ममता बोलीं- बंगाल में नहीं लागू होगा CAA, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी भरी हामी!
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुधवार को पुलिस और लूटपाट करने वाले
गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बताया कि बीती देर रात लूट करने आए बदमाशों के
बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। फायर
स्टेशन के पास पुलिस टीमों से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों की
गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों
को गोली लगने से वे गिर गए। पुलिस ने मौके से दोनों घायलों और गिरोह के सरगना राहुल
तिवारी समेत छह बदमाशों को दबोच लिया। इस कार्रवाई में एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ में घायल बदमाश महताब अहमद और मोहम्मद शाहिद को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इसके अलावा घालय सिपाही को भी भर्ती करवाया गया है।
थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों
के शातिर लुटेरे होने का पता चला है। यह गिरोह रात के समय ट्रक चालकों को अपना शिकार
बनाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना राहुल तिवारी है और कार्रवाई में वह भी
पकड़ा गया है। सभी छह लुटेरों द्वारा चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा, फतेहपुर आदि आसपास के जिलों में ट्रक चालकों से सवारी बनकर लूटपाट
करने, बंधक बनाने व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते थे। शुरुआती जांच में इनके खिलाफ
राजापुर, रैपुरा थाना, कौशाम्बी जनपद की
मेहबा थाने में लूटपाट और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ
अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।