Bareilly News- ठेकेदार की हत्या
के आरोप में बरेली सेंट्रल जेल में बंद शूटर आसिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शूटर अपने दोस्तों के साथ लाइव चैट करते हुए
दिखाई दे रहा है। बातचीत के दौरान शूटर दोस्तों से कह रहा है कि वह स्वर्ग में है
और कहता है कि पैसे- वैसे चाहिए तो हमसे ले लो। इस वीडियो के बाद से जेल प्रशासन और
पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। जेलर का
कहना है कि जेल में मोबाइल फोन का प्रयोग संभव नहीं है। बंदी 7 मार्च को पेशी पर बाहर गया था। पूरे मामले की
जांच की जा रही है। फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी का वीडियो सामने आने
के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘CAA कभी वापस नहीं लिया जाएगा’, विपक्ष सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करता है- गृह मंत्री अमित शाह
दिसंबर, 2019 में यूपी के शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार
राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शूटर आसिफ को गिरफ्तार कर
जेल भेजा था। वह बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है। शूटर आसिफ की वीडियो वायरल होने
के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने कहा कि शूटर आसिफ की तलाशी ली गई, उसके पास कोई
संदिग्ध चीज नही मिली है।
वहीं सेंट्रल जेल
के जेल अधीक्षक विजय राय ने इस मामले में बताया कि 7 मार्च को आसिफ जेल से बाहर पेशी पर गया हुआ था। इसी दौरान उसने
वीडियो बना लिया होगा। जेल में मोबाइल फोन का उपयोग संभव नहीं है। जांच की जा रही है।
बता दें कि बरेली
जेल से वायरल वीडियो का मामला नया नही है। इससे पहले बरेली की जिला जेल से माफिया अतीक
अहमद के भाई अशरफ का वीडियो और उसकी गतिविधियों को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं।
अशरफ अपने गुर्गों के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करता था और अपने काले कारनामों को
अंजाम देता था।