Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में चलती ट्रेन से यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाली शबनम के साथी आसिफ को GRP पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार किया है। शबनम और उसका साथी आसिफ दोनों मिलकर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी और आभूषण लूटने की घटना को अंजाम देते थे।
आसिफ की गिरफ़्तारी के बाद अब पुलिस शबनम की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कटघर थाना इलाके के रामगंगा नदी के पास रेलवे आउटर पर जीआरपी मुखबिर की सूचना पर पहुंची। आसिफ नाम का आरोपी ट्रेन में किसी के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस ने आसिफ की घेराबंदी कर उसे पकड़ना चाहा तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।
GRP की ओर से आत्मरक्षा में चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया आरोपी आसिफ अमरोहा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:- इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की निर्मम हत्या कर फेंका शव, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
जिसके खिलाफ मुरादाबाद समेत अन्य कई जनपदों में केस दर्ज हैं।
GRP के पुलिस उपधीक्षक देवी दयाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आसिफ बहुत शातिर का है। जो महिला साथी शबनम के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर लोगों को चाय में नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपियों ने 20 दिन पहले ट्रेन में परिवार संग यात्रा कर रहे दंपत्ति को नशीला पदार्थ दे दिया था।
जिसकी अधिक डोज होने से एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। जबकि दूसरी वारदात में एक अधिवक्ता इनका शिकार हुए थे। GRP पुलिस ने बताया कि आसिफ के पकड़े जाने के बाद इस तरह की वारदात में कमी आएगी। वहीं फरार आरोपी लुटेरिन शबनम की तलाश तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की निर्मम हत्या कर फेंका शव, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस