लखनऊ: यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इन 13 प्रत्याशियों में 10 एनडीए जबकि 3 सपा के हैं। भाजपा ने इस चुनाव में अपने 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, वहीं 3 सीटें अपने सहयोगी दल अपना दल (S), सुभासपा व राष्ट्रीय लोक दल को दी थीं।
भाजपा ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक , संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था। वहीं, बीजेपी ने अपने हिस्से की बाकी 3 सीटें सहयोगी दलों को दिया था। जिसमें से अपना दल (S) से मंत्री आशीष पटेल, राष्ट्रीय लोक दल से योगेश चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से बिच्छेलाल राजभर विधान परिषद पहुंचे हैं। जबकि इस चुनाव में एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी को हिस्सेदारी नहीं मिली थी।
सपा के 3 प्रत्याशी पहुंचे विधान परिषद
विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 3 प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा था। जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम यादव, आजमगढ़ के दिग्गज मुस्लिम नेता व पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप का नाम शामिल था। यह तीनों नेता भी विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 16 मार्च को होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा घोषणा
सौंपा गया निर्वाचन प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 13 सीटों पर चुनाव होना था। वहीं, नामांकन की अतिम तिथि 11 मार्च तक कुल 13 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया। जिसको देखते हुए मतदान की प्रक्रिया नहीं कराई गई। विधानसभा के विशेष सचिव बीबी दुबे ने सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। सभी 13 प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।