Jaunpur News- जौनपुर पुलिस ने
मानीकला गांव से तीन दिन से लापता किशोर का शव चौथे दिन फ़रीदपुर श्मशान घाट से बरामद
किया गया है। परिजनों ने गांव के ही मृतक के दोस्तों की भूमिका संदिग्ध बताते हुए हत्या
का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लाश की बरामदगी के बाद तीन के
खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
है।
पुलिस के मुताबिक जौनपुर
के खेतासराय थाना क्षेत्र
मानीकला गांव निवासी 14 वर्षीय पुत्र सूरज बीते मंगलवार को अपने परिजनों संग दोस्तों के साथ बारात के लिए घर से निकला।
दूसरे दिन ओमप्रकाश घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए। मृतक के दोस्तों से जानकारी
की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं
चला। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच का दायरा बढाया तो मृतक के ही दोस्तों के
निशानदेही पर शुक्रवार को फ़रीदपुर श्मशान घाट के नाले से मृतक का शव बरामद कर लिया।
शव को जलकुम्भी से ढका गया था। जिससे कोई उसको देख न पाए। मृतक की लाश कीचड़ से सने
होने के चलते उसके शरीर पर चोट के किसी तरह के निशान स्पष्ट नही हो रहा था। शव मिलते
ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ़ हत्या का
मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएचओ दीपेंद्र सिंह
ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के
बाद मामले से पर्दा उठेगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया
है।