Lucknow
News- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से अपील की
है कि हर मां-बाप अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं। यह टीका ही
है, जो हमें पूरे जीवन विभिन्न बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है और हम शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से विकसित हो पाते हैं। बता दें कि मानव शरीर में टीकों के
महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 16 मार्च को भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर किसी समाज के विकास की बात
आती है, तो इसमें टीकाकरण का भी काफी योगदान होता है। टीकाकरण होने से हमें पूरे
जीवन विभिन्न बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है और हम शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से विकसित हो पाते हैं। सिर्फ टीका न
लगवा पाने से हमारे देश या प्रदेश की विकास दर काफी कम हो सकती है। इसलिए पूर्ण टीकाकरण
अवश्य करवाएं। यह जिम्मेदारी हर मां-बाप की है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीमारी के खिलाफ रोग
प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए टीकाकरण बेहतर ही उपाय है। इसमें लापरवाही का
खामियाजा बच्चे को बाद में असाध्य रोगी के रूप में भोगना पड़ता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि 16 मार्च वर्ष 1955
में देश में पोलियो का
पहला टीका लगा था, तभी से इस दिन को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि टीका से हमने चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों पर विजय
प्राप्त की है। कई ऐसे टीके हैं जिनके लगने के बाद बुखार आदि महसूस होता है, लेकिन
इससे घबराएं नहीं बल्कि इसे बीमारी पर जीत का एक शुभ संकेत मानें।
उन्होंने
बताया कि खसरा और रूबेला बीमारी को नियंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान
में 12 जानलेवा बीमारी से लड़ने के
लिए मां और उनके बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं।