Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होली बाद घरेलू उड़ानों की सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए गुवाहाटी असम की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जेटविंग्स एयरवेज को अनुमति मिली है। मंत्रालय और कंपनी के स्तर पर उड़ानों का रूट और शेड्यूल फाइनल करने की तैयारियां चल रही है।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत कंपनी को देश के नार्थ ईस्ट, पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश और बिहार के जिन 12 क्षेत्रों में परिचालन की अनुमति मिली है, उनमें गुवाहाटी , पाक्योंग, कूच बिहार, कुशीनगर, गया, बरेली , कानपुर, आगरा का हवाई अड्डा शामिल है। कंपनी इन सभी हवाईअड्डों को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी।
कुशीनगर एयरपोर्ट से अक्तूबर माह में यात्री मिलने के बावजूद स्पाइस जेट ने अचानक कुशीनगर–दिल्ली की एकमात्र उड़ान सेवा 31 मार्च तक बंद कर दी थी। जबकि विमान को औसत 90 प्रतिशत यात्री मिल रहे थे। खाली सीटों पर कंपनी उड़ान योजना से आच्छादित होने के कारण अनुदान भी ले रही थी। कंपनी के इस कदम से हड़कंप मच गया था।
वहीं सरकार और एयरपोर्ट प्रशासन की आलोचना भी होने लगी। एयरपोर्ट प्रशासन मंत्रालय को उड़ान के लिए लगातार चिट्ठियां भेजता रहा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने भी सरकार को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी संजय आदित्य सिंह ने बीते सप्ताह गुवाहाटी में प्रेस कान्फ्रेंस कर उड़ान के लिए अनुमति मिलने की जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने बताया कि हम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने और एक केंद्रित उद्देश्य के साथ देश में प्रचलित पहुंच संबंधी चुनौतियों का समाधान करेंगे। एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका ने कहा कि पूरी प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है। विमानों के सुरक्षित लैंडिग, टेक ऑफ, अवस्थापना सुविधा आदि की पूरी व्यवस्था है।
एयरपोर्ट पर डीपीआर लगाया जा चुका है। जुलाई अगस्त तक आईएलएस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक आधिकारिक रूप से उड़ानो का कोई रूट और शेड्यूल जारी नहीं हुआ हैं।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे