Mathura News: उत्तर प्रदेश के बरसाना में ‘लड्डू मार’ होली के दौरान ‘राधा रानी मंदिर’ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने से यहां भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच ‘राधा रानी मंदिर’ में सीढ़ी की रेलिंग टूटने से तकरीबन 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम की है, जब श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, मंदिर में होली से पहले उत्सव का आयोजन किया गया था। जिस वक्त रेलिंग गिरी उस वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। न्यूज एजेंसी के अनुसार, बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज वशिष्ठ ने कहा कि घटना के बाद 22 लोगों को केंद्र में लाया गया।
उनमें से अधिकांश को फ्रैक्चर हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया। जिससे भक्तों को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो। वहां मौजूद लोगों की मानें तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उत्सव के तहत बांटे जा रहे ‘लड्डुओं’ को पाने की कोशिश कर रहे थे।
उसी दौरान यह घटना घटी। कई सारे लोग दीवार कूदकर लड्डू लेने की कोशिश कर रहे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भगदड़ को लेकर क्या बोले- SSP शैलेश कुमार पांडे
आपको बता दें कि बरसाना में ‘लड्डू मार होली’ समारोह में हुई इस घटना पर SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न धूम-धाम मनाया जा रहा है। साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जश्न मना रहे हैं। भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है। भीड़ बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं।
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उल्लेखनीय है कि मथुरा-वृंदावन में पिछले 1 माह से होली की शुरूआत हो चुकी है। देशभर से श्रद्धालु यहां होली का त्योहार मनाने के लिए आ रहे हैं। रविवार को बरसाना गांव में लड्डू मार होली के दौरान भगदड़ की खबरें सामने आई। जिसमें बताया गया कि होली के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हुए है।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी में सुंदरपुर शाखा का वार्षिकोत्सव, समाज के हर वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य में लगे स्वयंसेवक