Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में STF की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं अब परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी इंकार कर दिया है। पुलिस के अधिकारी परिवार के लोगों को समझाने में जुटे हैं।
बता दें कि, सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा निवासी अजय सिंह को एनडीपीएस का आरोपी बताकर लखनऊ की STF यूनिट ने रविवार शाम घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के 3 घंटे बाद परिजनों को फोन पर अजय के मौत की सूचना मिली।
STF की हिरासत में बेटे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर रात शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार करने से परिवार ने इंकार कर दिया है। STF के आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न मांगों को लेकर घर के सामने शव को रखकर परिजन बैठ गए हैं।
सूचना पर लालगंज एसडीएम प्रवीण द्विवेदी और सीओ रामसूरत सोनकर दो थानों की फोर्स और पीएसी जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
पुलिस के अधिकारी परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक वो मानने को तैयार नहीं हैं। बवाल की आशंका को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि किसी तरह शव का अंतिम संस्कार कराया जाए। लेकिन परिवार के लोग मांगे पूरी होने तक इसे करने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली शराब घोटाला: के. कविता ने केजरीवाल- सिसोदिया के साथ मिलकर रची थी साजिश, ED ने किया दावा