अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी। दरअसल ED की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अरविंद केजरीवाल की याचिका को वापस ले लिया गया है।
याचिका में अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। दरअसल केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के मामले में तुरंत सुनवाई के लिए अर्जी डाल दी थी, जिसे चीफ जस्टिस ने स्वीकार कर लिया था, हालांकि केजरीवाल की तरफ से याचिका वापस लेने के बाद अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से इसे निचली अदालत में पेश करने की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें- New Delhi: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कहा- कर्मों का फल तो भोगना ही पड़ेगा
गुरुवार की शाम को ED ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार
शराब नीति मामले में 9 समन भेजने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद गुरुवार की देर शाम ED उनके घर 10वां समन लेकर पहुंची थी और कुछ देर की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अरविंद केजरीवाल रातभर ED की हिरासत में रहे थे।