लखनऊ: सुभासपा प्रमुख व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ई़डी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकरा में ईडी काम नहीं कर पाती थी। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय टीम द्वारा की गई कार्रवाई को जायज ठहराते हुए मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि इस सूची में अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने खुद की अपनी तारीफ; खुद को बताया प्रदेश की राजनीति का हनुमान
अपने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को एक बयान देते ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को भी ईडी का डर है। अखिलेश जी के लोग भी जानते हैं कि कहीं उनके खिलाफ कार्रवाई ना शुरु हो जाए। इसके कारण उनकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य भी छोड़कर चले गए।
अल्पसंख्यक विभाग की योजना पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अल्पसंख्यक विभाग के कुछ मामले रखे हैं। जिसमें विभाग का बजट बढ़ाने का विषय है। इसके साथ ही सामूहिक विवाह का प्रस्ताव रखा है। मदरसा एक्ट पर आए हाईकोर्ट के निर्णय पर उन्होंने कहा कि ये हाईकोर्ट का आदेश है। इसमें अभी कुछ कह नहीं सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का तीखा हमला, विपक्षी गठबंधन को बताया ठगबंधन
घोसी लोकसभा सीट के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार व ओपी राजभर के पुत्र अरविन्द राजभर पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी का जीतना तय है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने पिछली बार जो मत पाए थे, उतने ही फिर वोट मिलेंगे। क्षेत्र की जनता हमारे साथ है। इतना ही नहीं, यूपी में 80 लोकसभा सीटें और देश में 400 के पार सीटें हमारा एनडीए गठबंधन जीतेगा।