Lakhimpur Kheeri News- लखीमपुर खीरी में विगत एक सप्ताह तक चले विविध कार्यक्रमों
के माध्यम से मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना साकार हुई। बता दें कि 16 मार्च को कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ शुरु
हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता
सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समरसता निर्माण करने के लिए देशभर में कार्य कर
रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना साकार हो रही है।
यह भी पढ़ें- बलिदान दिवस विशेष: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी देने से पहले कुछ ऐसा था लाहौर जेल का माहौल!
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के लखनियापुर गांव में मेरा गांव मेरा
तीर्थ की संकल्पना साकार करने के लिए शतचण्डी महायज्ञ किया जा रहा है। जिसमें समाज
के हर वर्ग के लोंगो ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता भी रही। छोटे-छोटे बच्चे व्यवस्था संभाल रहे थे। कथास्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी
थी। इस प्रदर्शनी में सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले महापुरुषों के
आकर्षक चित्र लगाए गए।
आज शानिवार को राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रान्त प्रचारक
कौशल ने कहा कि समरस गांव से ही भारत समर्थ व सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समरसता निर्माण करने
के लिए देशभर में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में सभी का प्रवेश हो, जलस्रोत पर सबका अधिकार
हो और श्मसान पर सबका समान अधिकार हो।
स्वच्छताकर्मियों
का भी हुआ सम्मान
सामाजिक समरसता विभाग
के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वच्छताकर्मियों का भी सम्मान
किया गया। इसके अलावा समरसता सम्मान, विशिष्ट कार्य सम्मान, कृषक सम्मान, शिक्षक-विद्यार्थी सम्मान, ग्राम विकास से जुड़े महानुभावों व दिव्यांगों का
सम्मान किया गया।