Mirzapur News- होली, बासंतिक नवरात्र मेला और लोकसभा चुनाव
को सकुशल कराने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस उप–महानिरीक्षकआरपी सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व जनपद के
समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों,
थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं बीट प्रभारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- खास अंदाज में मनाई जाती है कानपुर की होली, अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार से नाराज नौजवानों ने शुरु की थी परम्परा
उपमहानिरीक्षक ने कहा कि 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को रंग खेला
जाएगा। ऐसे में होली पर्व के दृष्टिगत विवादित स्थलों आदि को लेकर जनपद स्तर पर
शांति समितियों की बैठक कर व्यवस्थाएं बना ली जाए। पर्याप्त मात्रा में
पुलिस-पीएसी बल तैनात करने के साथ विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में
सतर्कता बरते जाने और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सांप्रदायिक सौहार्द्र, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे।
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा बासंतिक
नवरात्र मेला
इस मौके पर 8 अप्रैल से विंध्याचल में
मनाए जाने वाले बासंतिक नवरात्र मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल
तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात प्लान तैयार कर उसके अनुरुप कर्रवाई कराने
और पार्किंग के साथ समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। आदर्श आचार संहिता के
प्रभावी होने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों
का गहनता से अवलोकन कर उनका अनुपालन करने के निर्देश दिए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि आबकारी
अधिनियम के तहत 208 मुकदमों में 222 लोगों को गिरफ्तार कर 2860
लीटर कच्ची एवं 3245 लीटर अंग्रेजी शराब तथा शराब बनाने की पांच भटृठी बरामद की
गई। जिसकी कीमत लगभग 27 लाख है। इस संबंध में सभी जनपद प्रभारियों को निरंतर सीजर
कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अब तक 77
अवैध शस्त्र व एक शस्त्र बनाने की
फैक्ट्री की बरामदी की गई।