New Delhi: भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी को लेकर c-VIGIL ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति चुनाव को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आसानी से घर बैठे दर्ज कर सकता है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
आगमी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने c-VIGIL ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप से लोग अब आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे। यह ऐप सभी स्मार्टफोन पर आसानी से काम करता है। जो आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी भी करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि c-VIGIL ऐप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
मोबाइल में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से c-VIGIL ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, लाइव फोटो और लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।
100 मिनट में होगा समस्या का समाधान-
c-VIGIL ऐप में लॉगिन कर कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि c-VIGIL ऐप पर शिकायत करने के लिए नाम और मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं है। इस ऐप पर आप अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यदि शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देता है तो वह ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है। आपके शिकायत करने के 100 मिनट बाद आपको समस्या का समाधान प्राप्त हो जाएगा।
शिकायत दर्ज होने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर टीम को शिकायत स्थल पर 100 मिनट के अंदर भेजा जाता है। आम तौर पर c-VIGIL ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट/कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने संबंधित शिकायतें दर्ज की जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- अदिति सिंह बोलीं- प्रियंका गांधी ने किया मुझे बदनाम करने का प्रयास, पति पर बनाया था ‘चरित्र हनन’ करने का दबाव!