Jhansi News- कांग्रेस नेत्री सुप्रिया
श्रीनेत के कंगला राणावत पर विवादित पोस्ट को लेकर पार्टी की चारों तरफ से आलोचना
की जा रही है। इस बयानबाजी के कुछ ही घण्टों बाद कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक
ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस की सोच को गंदी, मुगलों वाली और इस्लामिक कल्चर
वाली बताया है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा- अटल पेंशन योजना में न्यूनतम 8 फीसदी रिटर्न की गारंटी, कांग्रेस के आरोपों में दम नहीं
झांसी पहुंचे सांसद
सुब्रत पाठक ने कहा कि हिंदुस्तान में नारी को देवी माना जाता है। मगर, कांग्रेस जिस तरह बोलती है, उसमें बाहर से आई वह सोच झलकती है।जिसमें नारी को उपभोग की वस्तु माना जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच
गंदी, मुगलों वाली और इस्लामिक कल्चर
की सोच है।
80 सीटों पर भाजपा की
जीत का दावा किया
वहीं लोकसभा चुनाव की घोषणा
के बाद बीजेपी सांसद ने कहा कि पूरे देश में मोदी
लहर है और यूपी में मोदी की आंधी है। मोदी और योगी का मतलब है यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत होंगी। अखिलेश को समाजवादी
पार्टी का स्वयंभू नेता बताते हुए कहा कि वह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि कहां से
चुनाव लड़ें, सेनापति को आगे खड़ा
होना चाहिए, लेकिन ज़ब वह खुद पीछे
भाग रहे हैं, तो सेना में खलबली मचेगी ही।
माफिया मुख्तार अंसारी पर कैदियों जैसा सलूक
मुख्तार अंसारी के
मामले में सुब्रत पाठक ने कहा कि वो कैदी है और जेल में उनके साथ कैदी जैसा ही सलूक
किया जा रहा है। कहा कि पूर्व की सरकारों में जेल में उन्हें फाइव स्टार की सुविधाएं
मिलती थीं, जो अब नहीं मिल रहीं। इसलिए
उनकी तबियत बिगड रहीं है। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें जेल में धीमा जहर दिया जा रहा
है, तो वह इसकी जांच करावा लें।