Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में सुरक्षाबलों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आए थे। गिरफ्तार किए गए दोनों चीनी नागरिकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है। फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर इन्हे कोर्ट के समक्ष पेश किया है।
बता दें कि पूरा मामला 26 मार्च का है जब इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास SSB व मोहाना थाने की फोर्स संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान बभनी चौराहे के पास अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के अपराध में एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 चाइना के पासपोर्ट, 2 नेपाल के वीजा, 2 चाइना के सिम कार्ड व 2 नेपाल के सिम कार्ड, 1 एप्पल का फोन व 1 HONER का फोन व 9 विभिन्न कार्ड बरामद किए गए।
2 चीनी नागरिक गिरफ्तार-
पकड़े गए अभियुक्त का नाम झोउ पुलिन है जो चीन के सिचुआन का रहने वाला है, वहीं अभियुक्ता का नाम युआन युहान है जो कि हुआंगजिनबाव की रहने वाली है। इन दोनों पर पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के अपराध में केस दर्ज किया है। मोहाना थाने में धारा 14(A) विदेशी अधिनियम-1946 के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस मामले में सिद्धार्थनगर के ASP ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बभनी तिराहे से एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की गई तो पता चल कि दोनों वह चीनी नागरिक हैं तथा बिना किसी वैद्य डॉक्यूमेंट के भारत में प्रवेश कर गए हैं। बिना वैद्य डॉक्यूमेंट के भारत में प्रवेश करने पर उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 53/2024 धारा 14 A विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया गया। इस प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें:- उजमा सनातन धर्म में घर वापसी कर बनीं मीरा, अनिल वाल्मीकि संग रचाई शादी