मेरठ: पीएम मोदी यूपी में 30 मार्च को लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री की यूपी में पहली चुनावी रैली मेरठ में होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। NDA में शामिल होने के बाद पहली बार जयंत चौधरी पीएम के साथ मंच साझा करेंगे। मेरठ में रैली करके पीएम पश्चिम यूपी में NDA के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी रैली मुरादाबाद में हो सकता है।
कहा जा रहा है मेरठ के साथ-साथ मथुरा और गाजियाबाद में भी पीएम मोदी की रैली हो सकती है। यूपी भाजपा नेता गजेंद्र शर्मा के बताया कि पीएम मोदी की यूपी में पहली चुनावी रैली मेरठ में होगी। यहां से वह मेरठ और सहारनपुर मंडल तक की सीटों का समीकरण साधेंगे।
पीएम की रैली मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पीछे वाले मैदान में होना है। रालोद के मेरठ जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ का कहना है कि पीएम की रैली में जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
सीएम योगी ने भी संभाला मोर्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 27 मार्च से 31 मार्च तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। 5 दिन में सीएम योगी 15 जिलों में 15 प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। जिसमें से आज यानी बुधवार को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में, वहीं, 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। वहीं, 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में, 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर, नोएडा में और 31 मार्च को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। 30 ंमार्च को पीएम मोदी की मेरठ में रैली को देखते हुए सीएम योगी के कार्यक्रम में आशिक बदलाव संभव है।