Mathura News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व उन्होंने ठाकुरजी की पूजा-अर्चना की। सीएम ने सांसद व भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी समर में दो पक्ष स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। एक पक्ष के लिए फैमिली फर्स्ट, तो वहीं मोदी के नेतृत्व वाले दूसरे पक्ष के लिए नेशन फर्स्ट है। एक पक्ष अपने कृत्यों से माफिया राज को प्रश्रय देता है तो मोदी जी का पक्ष कानून के राज को प्रभावी ढंग से लागू करता है।
एक पक्ष भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है तो मोदी जी का पक्ष जीरो टालरेंस का पक्षधर है। एक पक्ष तुष्टीकरण, जाति-मत-मजहब के आधार पर समाज को बांटना चाहता है, लेकिन दूसरे पक्ष में मोदी जी के नाम पर सबका साथ, सबका विकास के माध्यम से गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है।
एक तरफ फैमिली फर्स्ट की बात करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ 140 करोड़ लोगों को परिवार मानने वाले नरेंद्र मोदी जी। हमें मोदी के परिवार का हिस्सा बनकर नए भारत का दर्शन करना है।
500 वर्ष में पहली बार श्रीराम ने अपने धाम में कराए होली के दर्शन-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी ने ‘होली खेले ऱघुबीरा’ भजन सुना है, लेकिन 500 वर्ष में पहली बार अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने धाम में विराजमान होकर होली के साक्षात दर्शन भी कराए। मथुरा-वृंदावन की गलियां भी इंतजार कर रही थीं। दुनिया के अंदर मथुरा-वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन, नंदगांव, बलदेव में खेली गई होली की चर्चा है। श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है।
इसी धरती का जज्बा नई ताकत व नई ऊर्जा प्रदान करने वाला-
सीएम योगी ने कहा कि इस धरती का प्रताप व ताकत है कि 2021 में यमुना मैया के तट पर यहां वैष्णव महाकुंभ का आयोजन हुआ था। वृंदावन बिहारी लाल की असीम कृपा हम पर थी, वैष्णव कुंभ जब तक था तब तक कोरोना का पता नहीं, कुंभ के विसर्जन के उपरांत कोरोना आ गया। यहां का जज्बा नई ताकत, नई ऊर्जा प्रदान करने वाला था। उसी ताकत के बल पर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की आबादी को पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना से बचाव करने में हम सफलता प्राप्त कर सके।
हर नागरिक की संतुष्टि ही मोदी का आधार-
सीएम ने कहा कि 10 वर्ष में आपने बदलते भारत को देखा है। सीमा सुरक्षित हुई तो इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य भी हुए। हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, नए संस्थानों का निर्माण व बिना भेदभाव जरूरतमंदों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वर्ष 2014 के पहले जाति, मत, मजहब को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती थीं।
2014 के बाद सिर्फ सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के अनुरूप बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हर गरीब, व्यापारी, महिला, नौजवान, किसान को लाभ मिल रहा है। सभी को सुरक्षा-सब्सिडी दी जा रही है। तुष्टीकरण नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक की संतुष्टि को आधार बनाया है।
नए भारत में युवा की आजीविका की व्यवस्था, आस्था का सम्मान, पौराणिक विरासत के संरक्षण का कार्य भी हो रहा है। विकास के साथ आम नागरिकों को जोड़ने का कार्य हो रहा है। बेटी-बहन और व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी दी गई है। किसान को विकास के अभियान के साथ जोड़ने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है।
समस्या नहीं, समाधान का क्षेत्र है ब्रज-
सीएम योगी ने कहा कि कला का प्रतिनिधि आपका प्रतिनिधित्व कर संसद में आवाज बुलंद कर रही हैं। फिल्म जगत की नामचीन कलाकार होने के बाद भी हेमामालिनी ने संसदीय क्षेत्रों के मुद्दों को संसद, मंत्रालयों व मुख्यमंत्री के समक्ष बातों को रखकर समस्या के समाधान पर चर्चा करती हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों की बदौलत ही समस्याओं से समाधान का रास्ता निकलता है।
ब्रज क्षेत्र समस्या नहीं, समाधान देता है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी व सांसद हेमामालिनी, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद तेजवीर सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, पूरन प्रकाश, राजेश चौधरी, विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, नीलश्याम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, योगेश चौधरी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- 30 मार्च को PM मोदी मेरठ से यूपी में करेंगे चुनावी शंखनाद, जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद