नई दिल्ली: हर साल की भांति इस साल 2024 में भी बहुसंख्यक हिंदू होली पर्व पर ‘हेट कैंपेन’ का शिकार हुए। योजनाबद्ध तरीके से कट्टरपंथियों ने होली त्योहार पर हिंदुओं को निशाना बनाया। यूपी के कई जिलों में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जानबूझ कर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इसी विषय पर हमने यह विशेष रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में हम यूपी के विभिन्न जिलों में होली पर्व पर कट्टरपंथियों द्वारा किए गए उपद्रव का उल्लेख करेंगे।
आगरा में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर किया पथराव
आगरा के ईदगाह कुतलुपुर गांव में होली के दिन सोमवार को रंग खेल रहे लोगों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान कट्टरपंथियों ने जमकर मारपीट भी कि जिसमें दो हिंदू युवक विश्वजीत पात्रा और मिथुन विश्वास घायल हो गए। आरोप है कि पथराव के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान समर्थित नारे भी लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने जमील, शौकत, बंटी, चांद, सलीम, रहीस, चमन, शाहिद सहित 34 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
AMU में होली खेल रहे छात्रों को कट्टरपंथियों ने पीटा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते 21 मार्च दिन गुरुवार को होली खेल रहे छात्रों की कट्टरपंथियों ने पिटाई कर दी। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कुछ लोग छात्रों को दौड़ाते हुए और गालियां देते हुए देखे जा सकते हैं। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्रों ने बताया कि वह होली खेलन के लिए एएमयू के इंजीनियरिंग विभाग परिसर में गए थे।
तभी वहां कुछ मुस्लिम छात्र आ गए और उन्होंने हिंदू छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। तभी पीड़ितों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कट्टरपंथियों ने उन्हें दौड़ा कर हमला करने का प्रयास भी किया। लेकिन, तब तक पुलिस वहां पहुंच गई। जिसके बाद पीड़ितों की जान बच सकी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153-ए, 386 , 323, 504 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
मेरठ में सहयोग राशि एकत्रित कर रहे युवकों पर हमला
मेरठ में होलिका दहन के लिए सहयोग राशि वसूल रहे लोगों पर मुस्लिमों की भीड़ ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 50 सालों से होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित होता है। इस कार्यक्रम में हिंदू समाज के लोग आर्थिक सहयोग करते हैं। इसी कड़ी में अमित गुप्ता, सोनू प्रजापति और मुल्लू सहयोग राशि एकत्रित कर रहे थे।
इसी दौरान इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती, उसका भाई सहित मुस्लिम समाज के कई लोगों ने हिंदू युवकों पर छींटाकशी की। इस दौरान शहजाद और उसके सहयोगियों ने हिंदू युवकों से कहा, हमसे भी पैसे ले लो और इस्लाम कबूल लो। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
मुरादाबाद के शहर इमाम ने दी दंगा कराने की धमकी
मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली में होली को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक चल रही थी। इस मीटिंग में हिंदू व मुस्लिम पक्ष के कई लोग आए हुए थे। हिंदू समाज के लोगों ने सामाजित सद्भावना बनी रहे इस को लेकर अपने विचार रखे। लेकिन जब बारी मुस्लिम समाज के लोगों की बोलने की आई तो शहर इमाम सदाकत हुसैन ने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलना शुरु कर दिया। उसने थाना परिसर के अंदर पुलिस वालों के सामने ही दंगा करना की धमकी दे डाली। मौलवी के इस भाषण का वीडियो जब वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद जहरीले मौलवी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।