Lucknow News- राजस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही लखनऊ की
छात्रा सौम्या ने 27 मार्च को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा महावीर नगर प्रथम
इलाके में किराए पर पीजी हॉस्टल में रहती थी। छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि छात्रा के घरवालों को
घटना की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि कोटा में NEET की तैयारी
करने आए कन्नौज के उरूज
खां ने भी एक दिन पहले आत्महत्या की थी। जानकारी के मुताबिक साल 2024 में अभी तक 8
छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। वहीं बीते साल 2023 में 28 छात्र-छात्राएं आत्महत्या कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्र ने मनरेगा से जुड़े संशोधन का नोटिफिकेशन किया जारी, अब ज्यादा मिलेगी मजदूरी
राजस्थान के
कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की मौत की घटनाएं
थम नहीं रही हैं। बीते बुधवार को कोटा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही 19
वर्षीय लखनऊ की छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या
की है। पुलिस अधिकारी कमलेश कुमार के
मुताबिक मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। वहीं एक दिन पहले यानि 26 मार्च को कन्नौज के रहने वाले एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया था।
5 मई को होगा एक्जाम
5 मई को NEET यूजी की
परीक्षा होने वाली है। जानकारी के अनुसार परीक्षा में करीब 25.6 लाख
अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में होने में अब कुछ ही सप्ताह रह गए हैं।
साल 2024 में 8 छात्र-छात्राओं की आत्महत्या का मामला
बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कोटा में 2024 में अब तक 8 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की
है। जिनमें से 7 छात्र-छात्राएं नीट व जेईई की तैयारी कर रहे थे, जबकि एक बीटेक का
छात्र था।
27 मार्च- उत्तर प्रदेश के
लखनऊ जिले की रहने वाली छात्रा सौम्या का शव पंखे से लटका मिला।
26 मार्च- उत्तर प्रदेश के
कन्नौज जिले के रहने वाले छात्र उरूज खां का शव पंखे से लटका मिला।
08 मार्च- बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले छात्र अभिषेक का
शव मिला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सल्फास खाने से मौत हुई।
20 फरवरी- मध्य प्रदेश के राजगढ़
के ब्यावरा के रहने वाले 16 साल के छात्र रचित का शव जंगल में मिला।
13 फरवरी- छत्तीसगढ़ के रहने
वाले शुभकुमार चौधरी का शव मिला, पुलिस के मुताबिक छात्र ने आत्महत्या की थी। वह कोटा
में महावीर नगर प्रथम इलाके में रहता था।
02 फरवरी- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले नूर मोहम्मद
का शव मिला। पुलिस के मुताबिक उसने भी आत्महत्या की थी। मृतक छात्र चेन्नई कॉलेज से
बीटेक कर रहा था।
31 जनवरी- कोटा के बोरखेड़ा
में रहने वाली छात्रा निहारिका का शव मिला। पुलिस के मुताबिक उसने आत्महत्या की
थी।
24 जनवरी- उत्तर प्रदेश के
मुरादाबाद जिले के मोहम्मद जैद का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। पुलिस के
मुताबिक मोहम्मद जैद ने आत्महत्या की थी।