Varanasi News- वाराणसी रेलवे मंडल में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 11 रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी फ़ूड स्टालों एवं जनआहार केंद्र
पर स्टैण्डर्ड साइज़ के दो रंगों का डस्टबिन कवर के साथ लगाया गया है। डस्टबिन से
फ़ूड स्टालों एवं जनआहार केंद्र पर साफ-सफाई में काफी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, कवर युक्त डस्टबिन लगाए जाने से फ़ूड स्टालों पर संक्रमण भी नही होगा।
यह भी पढ़ें- भदोही- बाहुबली विजय मिश्र की दिल्ली व प्रयागराज की बहुमंजिला इमारतें जब्त, 1 अरब 13 करोड़ की बताई जा रही संपत्ति
गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी
ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के निर्देशन एवं
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर/ई.एन.एच.एम. एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के
नेतृत्व में सभी 11 स्टेशनों पर स्थित कुल 123 फ़ूड स्टालों एवं जनआहार केंद्र पर स्टैण्डर्ड साइज़ के दो रंगों का डस्टबिन शत-प्रतिशत पीवीसी डस्टबिन कवर के साथ लगा दिया गया है
।
स्वास्थ्य एवं हाईजिन के दृष्टिकोण से ये डस्टबिन
लाभकारी होगा। साथ ही साथ स्टेशनों की साफ-सफाई की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद
मिलेगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल में पर्यावरण और
हाउस कीपिंग प्रबंधन विभाग के अंतर्गत आने वाले बनारस, वाराणसी सिटी, प्रयागराज रामबाग, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर सिटी, बलिया, भटनी, देवरिया सदर, सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर विभाग ने
तीन रंगों का कूड़ापात्र लगाया गया है।
यात्रियों को लगातार बैनर/पोस्टर एवं उद्घोषणा के
माध्यम से गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा एवं खतरनाक कूड़ा निर्धारित
कूड़ेदान में डालने के लिए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ सम्बंधित कूड़ापात्र
पर यात्रियों की जानकारी के लिए स्टीकर चस्पा किया गया है। इसके साथ ही 11 स्टेशनों पर सफाई की कड़ी निगरानी की जा
रही है। स्टेशन परिसरों में गन्दगी फ़ैलाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक अर्थदण्ड भी लगा
रहे हैं।