भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामनवमी को लेकर इसबार कुछ खास तैयारियां की जा रही हैं। रामनवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसको देखते हुए 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रामलला का दरबार 24 घंटे खुला रहेगा।
अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद काफी संख्या में यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 2 लाख लोग रोज यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं। कभी-कभी भक्तों की ये संख्या 4 से 5 लाख तक भी पहुंच जाती है। लिहाजा रामनवमी पर भीड़ को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी के तहत अयोध्या पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान की समीक्षा करने के लिए यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने तैयारी को लेकर स्थानीय अफसरों के तैयार प्लान पर मंथन किया। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में तीन दिन 24 घंटे मंदिर खोले जाने पर बनी सहमति
समीक्षा बैठक के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद इस बात पर सहमति बनी, कि 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्रीराम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर रामनवमी के अगले दिन यानि 18 अप्रैल को भी श्रीराम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है।
बता दें कि अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनवमी के अवसर पर करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या आ सकते हैं। अयोध्या प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सही संख्या रामनवमी के बाद ही पता लग पाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीराम मंदिर को तीन दिनों तक 24 घंटे खोला जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकें। आरती के समय भी मंदिर खुला रहेगा।