Amethi News- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अपने आवास
पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और मुस्लिम समाज के लोगों को भगवा
गमछा पहना कर उनका स्वागत किया। स्मृति ईरानी से मुलाकात के दौरान मुस्लिम समाज के
लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नारे लगाए और सरकार के द्वारा किए जा रहे जन
कल्याणकारी कामों के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी जिले
से भाजपा सांसद हैं और पिछले 4 दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास रुकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- लोकसभा तैयारियों के बीच भाजपा कार्यकर्ता चलाएंगे विशेष जन सम्पर्क अभियान, पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक
लोकसभा चुनाव के
प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों
से अपने मेदन मवई स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम
समाज के लोगों को भगवा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। स्मृति ईरानी से मिलकर सभी ने
मोदी और योगी सरकार की नीतियों के साथ ही अमेठी में बिना किसी भेदभाव के हुए विकास कार्यों के लिए स्मृति ईरानी की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया
कि स्मृति ईरानी पिछले 4 दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास पर हैं। आज
उन्होंने अपने निजी आवास पर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ लोकसभा
चुनाव को लेकर बैठक की। आवास पर संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग बड़ी
संख्या में पहुंचे और स्मृति ईरानी से मुलाकात कर अपने मन की बात कही। इस दौरान
उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की।
आपको बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी
ने इस सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था। इस बार के लोकसभा चुनाव को
लेकर तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। अभी तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार का
ऐलान नहीं किया गया। फिलहाल
कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को केरल के वायनाड से उम्मीदवार घोषित किया
गया है।