Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। सोमवार को बरेली के जिला जज कोर्ट में सुनवाई के दौरान तौकीर रजा के पेश न होने पर कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मौलाना को फरार घोषित करने के साथ ही पुलिस को आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।
विधि के जानकारों ने बताया कि दंगों का आरोपी मौलाना तौकीर रजा अगर अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति की भी कुर्की के आदेश जारी किए जा सकते हैं।
2010 दंगों में आरोपी हैं मौलाना-
आपको बता दें कि वर्ष 2010 में कुतुबखाना बाजार चौराहे के पास सब्ज़ी मंडी में अराजकतत्वों ने करीब 20 दुकानों में आग लगा दी थी। इस दौरान पूरे बरेली शहर में सांप्रदायिक दंगे भड़कने की आशंका पैदा हो गई थी। शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इस दौरान कई दिनों तक पूरे शहर में कर्फ्यू लगा रहा था। मौलाना तौकीर रजा को इन्हीं दंगों का मुख्य आरोपी माना गया है।