Lucknow News– केजीएमयू से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद वहीं इंटर्नशिप कर रहीं डॉ दीक्षान्विता
आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो घर से केजीएमयू के लिए स्कूटी से निकली
थी। बता दें कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी की ओर से रॉन्ग साइड से
आ रहे ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दीक्षान्विता की
स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह ट्रक के आगे गिर गई फिर ट्रक में फंस कर करीब 20 मीटर घिसटती चली गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहारा सिटी होम्स से
केजीएमयू जाने के लिए घर से निकली 26 वर्षीय डॉ दीक्षान्विता आनंद को ट्रक ने रौंद
दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक में फंसने के बाद करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गईं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर
पहुंचे और बेटी का शव देखकर बिलख पड़े। भाई उत्कर्ष आनंद बहन के शव के पास गुमसुम
बैठ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मड़ियांव
निवासी डॉ आनंद कुमार चौधरी आई सर्जन हैं। आज सुबह घटना होने से उनकी बेटी दीक्षान्विता
आनंद की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर उनकी पत्नी ममता आनंदअपने बेटे उत्कर्ष आनंद के साथ पहुंचे। पुलिस
ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर ट्रक रोकने के बजाए उनको रौंदता
हुआ भाग निकला। स्थानीय लोगों के पीछा करने पर ड्राइवर कुछ दूरी पर स्टार्ट ट्रक
छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। बताया जा
रहा है कि ट्रक में खाद्य एवं रसद विभाग की अनाज की बोरियां भरी हुई हैं।