जयपुर: भट्टा बस्ती स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में अराजक तत्वों ने मांस के टुकड़े फेंक दिया। मंदिर परिसर के अंदर मांस के टुकड़े बिखरे देख कर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना के बाद क्षेत्रीय जन इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। जिसके बाद इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने 3 बच्चों को दस्तयाब किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भट्टाबस्ती निवासी 70 वर्षीय दमयंती नाम की महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मंदिर में भगवान के दर्शन करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। यह देखने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की भीड़ को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर को पानी से धोकर कर और गंगा जल छिड़ककर पवित्र किया।
मामले की जांच कर रहे एसआई भंवर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के 3 बच्चों को निरुद्ध किया गया है। जिनकी आयु 10 से 12 साल के बीच है। जांच में सामने यह सामने आया है कि बच्चों ने एक वीडियो देखी, जिसमें यह बताया जा रहा था कि मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने से हिंदू बेहोश हो जाते हैं। इसी को देखकर तीनों बच्चे मांस विक्रेता की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने कचरे में पड़े मांस के टुकड़ों को उठाया और मौका पाकर मंदिर परिसर में फेंक दिया। पुलिस ने हिंदू व मुस्लिम के लोगों को बुला कर इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है।