New Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को कथित शराब नीति घोटाला मामले में ED द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान ED का पक्ष रख रहे ASG एसवी राजू ने बुधवार को कोर्ट में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि हम आम आदमी पार्टी की कुछ संपत्तियों को जब्त करने जा रहे हैं और समय आने पर कार्रवाई भी करेंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई कर रही जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच से अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि आम चुनाव आ गए हैं। कोर्ट को यह देखना होगा कि चुनाव में सभी पार्टियों को बराबर का मौका मिले। PMLA के तहत गिफ्तारी के लायक ED के पास कोई सबूत नहीं है। जिसपर ED का पक्ष रख रहे ASG एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि हम आम आदमी पार्टी की कुछ संपत्तियों को जब्त करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करेंगे, तो वे कहेंगे कि चुनाव के समय ये सब किया गया, अगर नहीं करेंगे तो कहेंगे कि सबूत कहां है। उन्होंने कहा कि हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
ED ने कहा अरविंद केजरीवाल का दौहरा रवैया है। निचली अदालत में केजरीवाल खुद कह चुके हैं कि कोर्ट चाहे तो उन्हें रिमांड पर भेज दे। लेकिन यहां पर वो खुद रिमांड पर भेजे जाने के आदेश को चुनौती दे रहे हैं।
ASG ने कहा यह कुछ और नहीं बल्कि ये इस याचिका की आड़ में PMLA की धारा 45 से बचने के लिए जमानत याचिका है।
ASG ने कहा आम आदमी पार्टी PMLA की धारा 70 के तहत एक कंपनी है। अरविंद केजरिवल आप के मुखिया हैं, वह सभी अंतिम निर्णय लेते हैं। इसलिए वह इसके सभी मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।
ASG एसवी राजू ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से दो दिन पहले हत्या कर देगा तो क्या वो ये कह सकता है कि चुनाव है मेरी गिरफ्तारी नहीं हो सकती।
आम आदमी अगर अपराध करता है तो जेल जाता है। मुख्यमंत्री हों, इसलिए गिरफ्तार नहीं होंगे, ये क्या दलील है। आप देश को लूटेंगे और कोई आपको गिरफ्तार नहीं करेगा क्योंकि चुनाव है। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अरविंद केजरिवल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
यह भी पढ़ें:- मुबारिक ने पहले हिंदू युवती से किया निकाह, फिर जबरन नाम बदल कर रख दिया ‘आयशा’, रोजा ना रखने पर करता था मारपीट!