Kanpur News- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से प्रदेश भर में विकास की अथाह गंगा बह रही है। शहरों में कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। कानपुर महानगर की बात करें तो, यहां के सबसे व्यस्त इलाके में स्थित झकरकटी
तालाब अब नए कलेवर में दिखायी देगा। इसका सुंदरीकरण करने के लिए नगर निगम की ओर से
मंजूरी भी मिल चुकी है। तालाब को संवारने के लिए नगर निगम लगभग 4 करोड रुपए के बजट से उसका पूरा सुन्दरीकरण करने का काम करेगा। पर्यटकों के लिए
यह मोतीझील से कम नहीं होगा, यहां बोटिंग के साथ सुबह-शाम शुद्ध हवा
में लोग टहलने के लिए भी जा सकेंगे। तालाब के सुंदरीकरण के लिए गुरुवार को यहां से
अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिसके बाद सुंदरीकरण का काम शुरु हो जाएगा। नगर
आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को झकरकटी बस अड्डा स्थित तालाब का निरीक्षण
किया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
झकरकटी तालाब के सुंदरीकरण कार्य को लेकर नगर
आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को झकरकटी बस अड्डा स्थित तालाब का निरीक्षण
किया। इस दौरान निर्माण कार्य देख रहे अधिशाषी अभियन्ता आर के सिंह ने बताया कि झील
के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में सभी औपरिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य की लागत 4 करोड़ रुपए है। राम इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म
ने प्रारंभिक कार्य शुरु कर दिया गया है। इस झील के सौन्दर्यीकरण में तालाब के
चारों पिचिंग का कार्य, तालाब के किनारे-किनारे पथ-वे, तालाब में बोटिंग का कार्य, बैठने के लिए आधुनिक सीटिंग एरिया, लाइटिंग, कैफेटेरिया, तालाब के चारों ओर गार्डनिंग का कार्य किया जाएगा।
समय सीमा पर खत्म करें कार्य
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निर्देश
दिए कि तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गति देते हुए प्रत्येक दशा में
निर्धारित समय-सीमा पर काम पूरा कर लिया जाए। उन्होंने एस के सिंह से कहा कि
डिमार्केशन करते हुए सबसे पहले गुरुवार को तालाब के आस पास अतिक्रमण को ध्वस्त किया
जाए, ताकि सौन्दर्यीकरण कार्य में कोई बाधा न हो। निरीक्षण के समय उद्यान अधीक्षक
डॉ वी के सिंह, जेई व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।