महराजगंज: नेपाल की सीमा से सटे महराजगंज जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर से 3 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है। जिसके बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान नेपाल सीमा से 3 पाकिस्तानियों को पकड़े जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पकड़े गए तीनों नागरिकों से ATS पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि 3 में से एक युवक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।
बता दें कि बीते मंगलवार की रात सोनौली सीमा पर सेना के जवान चेकिंग अभियान चला रहे थे। जांच अधिकारियों ने जब एक बस को रुकवा कर चेकिंग की तो पता चला कि उससे तीन संदिग्ध लोग बैठे हैं। जिसमे से दो पाकिस्तानी व एक युवक जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। जिसके बाद तीनों से पूछताछ हुई और बाद में तीनों को यूपी एटीएस के हवाले कर दिया गया। इनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। हालांकि इस मामले पर जिला प्रसाशन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पकड़े गए तीनों नागरिकों की पहचान मो. अल्ताफ पुत्र खिजार मोहम्मद, निवासी पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर और दूसरे युवक का नाम सैयद गजनी मोहम्मद सईद, लरकाना पाकिस्तान के रूप में हुई। वहीं, पकड़ा गया तीसरे युवक का नाम श्रीनगर निवासी नासिर जमाल पुत्र कासिम अहमद बताया जा रहा है। इन तीनों को मंगलवार रात को ही ATS लखनऊ लेकर आ गई है। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इन तीनों के पकड़े जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद कर दिया गया है।