भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के मंसूबों को एक बार फिर से ध्वस्त कर दिया है। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार सेना के जवानों ने उरी के सबुरा नाला रुस्तम में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सैनिकों ने मोर्चा संभालते हुए इन आतंकियों को करारा जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया।
ये भी पढ़ें- सोनौली सीमा पर पकड़े गए 2 पाकिस्तानी, साथ में था एक जम्मू-कश्मीर का युवक, UP ATS तीनों से कर रही पूछताछ!
पिछले साल अखनूर में हुई थी घुसपैठ की कोशिश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा था। इसके बाद सेना के जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।
जानकारी के अनुसार चार संदिग्ध आतंकी 22-23 दिसंबर की रात को निगरानी के दौरान घुसपैठ की कोशिश करते हुए दिखे थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी और एक आतंकी को मार गिराया था। उस दौरान एक आतंकी दूसरे आतंकी का शव घसीटते हुए भी दिखाई दिया था।