नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को नोटिस भेजा है। इलेक्शन कमिशन ने उन्हें यह नोटिस बीजेपी में शामिल होने को लेकर मिले प्रस्ताव के दावे को लेकर भेजा है। कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए ऑफर मिला है। अगर वह बीजेपी में शामिल होती हैं तो जेल जाने से बच सकती हैं। जिसके बाद दिल्ली भाजपा ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आयोग ने आतिशी को 8 अप्रैल तक का समय दिया है। इस समयावधि के अंदर उन्हें अपना जवाब दाखिल करना होगा।
इलेक्शन कमिशन ने आतिशी को नोटिस भेज कर कहा है कि उनके खिलाफ 4 अप्रैल को एक शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार, उन्होंने 2 अप्रैल को दावा किया था कि उन्हें एक करीबी द्वारा भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला है। आतिशी ने साथ में यह भी कहा था कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जाती हैं तो उनके खिलाफ जेल जाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस भेज कर कहा है कि आप दिल्ली सरकार में मंत्री हैं। एक राष्ट्रीय पार्टी के नेत्री हैं। आपके द्वारा कही गई बातों का प्रभाव देश के वोटर्स पर पड़ता है। आप के बयान चुनाव प्रचार अभियान को प्रभावित कर सकते हैं।
साथ ही चुनाव आयोग ने आतिशी से कहा है कि आप से इस बात की आशा करते हैं कि भाजपा में शामिल होने के ऑफर के दावा का आप के पास कोई तथ्यात्मक आधार होगा। जो जरूरत पड़ने पर आप पेश कर सकती हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि इस मामले की चुनाव आचार संहिता के तहत जांच जी जा रही है।