Kanpur News- लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता में प्रशासन द्वारा आपराधिक गतिविधियों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में UP-STF टीम ने जिले में कार से जा रहे दो युवकों को पकड़ा और इनके पास से 50 लाख रुपए बरामद किए। फिलहाल पुलिस कैश रुपए के बारे में दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- देश भर में आज मनाया जा रहा हिंदू नव वर्ष, जानिए इसकी पौराणिक मान्यता!
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने 50 लाख रुपयों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दरम्यान किसी तरह की अनहोनी या अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से चुस्त होकर सड़कों पर उतर गए हैं। पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जारी है। चेकिंग अभियान के दौरान कानपुर के हरबंशमोहाल थाना पुलिस को एक कार से 50 लाख रुपए कैश मिले। पुलिसकर्मियों ने अधिक रकम होने के चलते तुरंत पूरी जानकारी डीसीपी पूर्वी एस के सिंह को दी। डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि रुपयों के साथ दो युवकों को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों के नाम नितिन और मनीष है। दोनों ही युवकों ने पूछताछ में बताया कि रकम उपमन्यु ट्रेडिंग एवं उपमन्यु इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की है। रकम को एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अभी हाल के दिनों में ही वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर 40 लाख से अधिक रुपए बरामद किए थे। उस समय पुलिस ने सबसे ज्यादा एक स्थान पर 18 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद की थी। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में आठ-आठ घंटे की शिफ्ट के साथ चेकिंग कराई जा रही है।