Gorakhpur News- यूपी के गोरखपुर में पुलिस वालों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान हवाला से जुड़ा 85 लाख रुपए एक व्यापारी के पास से बरामद हुआ था। आरोप है कि चेकिंग कर रहे दरोगा आलोक सिंह ने व्यापारी से 50 लाख रुपए हड़प लिए। हालांकि जब इस मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लगी है। जिस वजह से 50 हजार से अधिक रुपए गाड़ी में लेकर चलना प्रतिबंधित है।
पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाह मारुफ नाम का एक व्यापारी हवाला के धंधे से जुड़ा है। वह देवरिया जिले के एक प्रभावी जनप्रतिनिधि से रुपए लेकर नौतनवा-नेपाल सीमा पर किसी को देने जा रहा है। जिसके बाद अधिकारियों ने चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह को जांच के लिए लगाया।
व्यापारी की जांच के दौरान उसके पास से 85 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोप है कि दरोगा ने 50 लाख रुपए अपने पास रख लिए और युवक को 35 लाख रुपए वापस कर दिए। वहीं जब युवक ने दरोगा से बाकी रुपए वापस मांगे तो उसको एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिया गया।
दरोगा द्वारा युवक से 50 लाख रुपए हड़पने की जानकारी जब पुलिस के उच्च अधिकारियों को हुई तो पूरे मामले की छानबीन शुरु हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश के बाद एसएसपी ने दरोगा आलोक सिंह को तलब किया और पूछताछ के बाद उसे निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दरोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि हवाला के रुपए पकड़े जाने की शिकायत फिलहाल किसी ने नहीं की है, लेकिन इस मामले में बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। वहीं रुपए पकड़कर हेराफेरी और आरोपी को छोड़ने की जांच कराई जा रही है।