Lucknow News: लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के तिवारीगंज इलाके में स्मैक डीलर ने अपनी महिला मित्र को नशीले इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया। जिसके ओवरडोज से युवती की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शव को लोहिया अस्पताल में छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।
पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी विवेक मौर्य युवती पर स्मैक बेचने का दबाव बना रहा था। दरअसल, बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करने वाली मुस्कान 3 अप्रैल को लखनऊ आई थी। रविवार को बेंगलुरु वापस जाने की बात कहकर वह घर से निकली।
परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी स्मैक डीलर विवेक मौर्य मुस्कान पर स्मैक बेचने का दबाव बना रहा था। हालांकि, पुलिस की जांच में अभी हत्या की पुष्टि नहीं हुई हैं। पुलिस ने आरोपी विवेक को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में विवेक ने मुस्कान को नशीले इंजेक्शन देने की बात कबूली है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात लोहिया अस्पताल में मुस्कान को छोड़कर विवेक भाग गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि विवेक महानगर थाने से 3 बार स्मैक बिक्री मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक जांच में मुस्कान और विवेक मौर्य के संबंधों का भी खुलासा हुआ है। वहीं परिजनों ने बताया कि 4 माह पूर्व मुस्कान नौकरी करने के लिए बंगलूरू गई थी।
वह वहां किसी कंपनी में काम करती थी। वह क्या काम करती थी, इस बारे में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है। 3 मार्च को वह घर लौटी थी। 7 अप्रैल का उसका बंगलूरू का टिकट था। पुलिस की जांच में सामने आया कि 7 अप्रैल की रात ही उसकी विवेक से फोन पर बात हुई थी। विवेक ने उसे तिवारीगंज स्थित अपने घर बुलाया था, जहां सोमवार शाम को उसे इंजेक्शन दिए। जब वह बेहोश हो गई तो युवती को लेकर वो लोहिया अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- हमीरपुर- अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोपी मुबारक अली पहुंचा सलाखों के पीछे