एनसीपी के दोनों गुट यानि शरद पवार खेमा और अजित पवार खेमा अपने-अपने आप को संख्या बल के हिसाब से ताकतवर साबित करने में जुट गए हैं. आज शक्ति प्रदर्शन से पहले एनसीपी के दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठक बुलाई है. सुबह के समय अजित पवार ने बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई तो वहीं दोपहर में शरद पवार ने नरीमन प्वाइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सांसदों, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी है. वहीं खबर ये भी आ रही है कि अजित खेमे के दो विधायक पाला बदलकर शरद पवार खेमे में चले गए हैं.