नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ इस वक्त अपने एक
बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. भारत को लेकर दिए गए बयान के चलते विपक्ष उनके
इस्तीफे की मांग पर अड़ गया है. दरअसल नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ ने कहा था कि नेपाल में बसे
एक भारतीय उद्योगपति ने उन्हें पीएम बनाने के लिए भारत से बात की थी. उनकी इस बात
पर विपक्षी दल भड़क गए हैं और उनका कहना है कि ऐसे पीएम को स्वीकार नहीं किया
जाएगा.
प्रचंड के इस बयान को लेकर नेपाल की संसद में भारी हंगामा हुआ. विपक्ष
का कहना है कि प्रचंड ने देश की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है. हंगामे के बाद
संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा. हालांकि बाद में प्रचंड अपने बयान से
पलटते हुए नज़र आए.