कल यानी 7 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्वोत्तर रेलवे को दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वायु वेग से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा देने के साथ ही प्रधानमंत्री 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
बता दें पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपराह्न करीब 3.25 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेंगे। यहां 3.40 बजे वंदेभारत को हरी झंडी दिखाने के पहले पीएम स्कूली बच्चों से बात कर ट्रेन का अवलोकन भी करेंगे। गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन का नंबर और शेड्यूल बुधवार को रेलवे ने जारी कर दिया है। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ के साथ ही बस्ती में भी ट्रेन का स्टॉपेज होगा। ये ट्रेन रविवार से शुक्रवार तक हफ्ते में छह दिन चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जोर शोर से जुटा है। मिली जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे तक पीएम के गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद है। वह एयरपोर्ट से सीधे गीता प्रेस जाएंगे। गीता प्रेस पर कार्यक्रम में हिस्सा शामिल होने के बाद 3:20 बजे तक रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे और 3:40 बजे के आस-पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां कार्यक्रम कर वह हवाई मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। माना जा रहा है प्रधानमंत्री डेढ़ से 2 घंटे गोरखपुर में रहेंगे।