इस समय पूरे भारत में बारिश का कहर जारी है. उत्तर भारत में लगातार हो रही
बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. चाहे पहाड़ हो या मैदानी इलाके हर जगह
बस पानी ही पानी नज़र आ रहा है. हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के कारण लैंड
स्लाइड होने की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यहां पुल, सड़कें और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती जा रही हैं, जिसके चलते कई
इलाकों का मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है. वहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार
बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई शहरों में रिकॉर्डतोड़ बारिश से सड़कों और
आवासीय क्षेत्रों में बरसात का पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी
झेलनी पड़ रही है.
उत्तर भारत में बारिश के सितम की बात करें, तो लगातार हो रही बारिश से अबतक
19 लोगों के मौत की ख़बर है. हिमाचल में करीब 736 सड़कें बंद होने से यातायात
बाधित हो गया है. वहीं बारिश को देखते हुए हिमाचल के 7 और उत्तराखंड के 13 जिलों
में अलर्ट जारी किया गया है.